bollywood Moovie : 7 सितंबर को रिलीज होगी शाहरूख खान की जवान, पोस्टर जारी

मुंबई :  बॉलीवुड फिल्म जगत के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जवान 07 सितंबर को रिलीज होगी। शाहरूख खान इन दिनों एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म जवान में काम कर रहे हैं, वहीं, फिल्म का निर्माण गौरी खान कर रही हैं। जवान फिल्म का नया मोशन पोस्टर जारी किया गया है।

जवान के पोस्टर में एक आदमी को भालेनुमा चीज लेकर आसमान से कूदते हुए देखा जा सकता है। उसके पूरे शरीर पर बैंडेज बांधी गई है। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ से इंस्पायर्ड है, जो कमल हासन की फिल्म ‘ओरु कैदियिन डायरी’ रीमेक थी।

अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने इन फिल्मों पिता और पुत्र का डबल रोल किया था। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ में पिता और पुत्र का डबल रोल करते नजर आएंगे।

फिल्म जवान में शाहरूख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका होगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 07 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।

About shivam

Check Also

Aneri Vajani Aka Mukku of Anupamaa reveals that he is dating a man and is not a tough Rajput.

There are connections between TV actors Aneri Vajani and Harsh Rajput. The two were recently …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *