उमेश पाल हत्‍याकांड : ‘ठाकुर’ की एंट्री, ये नाबालिग लड़का भी निकला शातिर!

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्‍याकांड में बड़े, छोटे, मुर्गी और साहब के बाद अब ‘ठाकुर’ की एंट्री हो गई है। इसी ने वारदात में इस्‍तेमाल किए गए सभी आईफोन की क्‍लाउड आईडी बनाई थी। ये ‘ठाकुर’ कोई और नहीं बल्‍कि अतीक अहमद का चौथे नंबर का नाबालिग बेटा (नाबालिग होने के चलते नाम का जिक्र नहीं) है। प्रयागराज शूटआउट में अतीक के इसी बेटे का कोडवर्ड ‘ठाकुर’ था।

ये खुलासा अतीक के वकील और हत्‍याकांड की साजिश में शामिल खान सौलत के आईफोन की जांच के बाद हुआ है। खान सौलत हनीफ के आईफोन के फेसटाइम में इस नाबालिग बेटे की ठाकुर के नाम से आईडी मिली है।

इससे साफ हो गया कि वह भी अलग आईफोन से इन शूटरों के संपर्क में था। हालांकि पुलिस के पास अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं थे, इसलिए नाबालिग बेटे को धूमनगंज पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया था। मगर अब पुलिस एफआईआर में इसका भी नाम शामिल करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि अतीक का ये नाबालिग बेटा अभी बाल संरक्षण गृह में है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक के नाबालिग बेटे ने आईफोन के फेसटाइम पर ठाकुर के नाम से अपनी आईडी बनाई। उसी ने फेसटाइम के बारे में सभी को जानकारी दी। अतीक के कहने पर नाबालिग बेटे ने सभी आईफोन की आईडी बनाई और एक रजिस्टर में अंकित भी किया था। वह रजिस्टर उसके स्कूल का था। इस रजिस्टर को पुलिस ने अतीक के मुंशी राकेश की निशानदेही पर बीते दिनों बरामद किया था। बरामद रजिस्टर में अतीक समेत सभी शूटरों की आईडी लिखी थी।

अतीक अहमद के चौथे नंबर के बेटे नाबालिग एजम ने फेसटाइम पर अपनी आईडी ठाकुर के नाम से बनाई थी। [email protected] के नाम से आईफोन पर एजम की फेसटाइम आईडी बनाई गई थी। अतीक अहमद की फेसटाइम आईडी bade006 और अशरफ की आईडी chote007 कोड वर्ड से बनाई गई थी।

इसी तरह अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की फेसटाइम आईडी advo10 थी। सूत्रों के मुताबिक़ ठाकुर कोड वर्ड से आईडी बनाने वाला अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा उमेश पाल को गब्बर कहता था।

About shivam

Check Also

महाराष्ट्र में हुआ बड़ा सियासी उलटफेर, अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. शरद पवार की एनसीपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *