Uttarakhand : रूद्रपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

नैनीताल : उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना विगत एक मई की है। सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों ने रूद्रपुर में रेडिशन होटल के सामने हाईवे पर संकेत नामक युवक पर गोली चलाई और फरार हो गये।

पुलिस ने मामला दर्ज कर पंतनगर थाना में आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया। पुलिस को पता चला कि घटना को गैंगस्टर व किच्छा के शातिर बदमाश आशु भंडारी व उसके तीन साथियों करन, तरन और मन्नू की ओर से अंजाम दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिये विशेष अभियान समूह (एसओजी) की अगुवाई में पंतनगर थाना व सिडकुल चौकी पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने लगातार दबिश के बाद आरोपी करन को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य अभियुक्त आशु भंडारी ने पुलिस को चकमा देकर सरेंडर कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

About shivam

Check Also

केदारनाथ मंदिर में लड़की ने लड़के को किया प्रपोज, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें मंदिर परिसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *