लोककल्याण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश का 50वां जन्मदिन

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का 50वां जन्मदिन शनिवार को लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने श्री यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुये उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

उधर सुबह से ही समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। राज पुरोहित पंडित हरी प्रसाद ने स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद दिया। पार्टी महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने श्री यादव को जन्मदिन की शुभकामना और बधाई दी।

श्री यादव ने कहा “ हम सभी लोग संकल्प ले रहे है कि समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का काम करेंगे। उन कामों को पूरा करना है जिससे देश में समाजवादी व्यवस्था लागू हो, जिससे गरीब, किसान, नौजवान सभी खुशहाल हो। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने संकल्प पत्र पढ़ा जिसको सभी उपस्थित लोगों ने दुहराया और संविधान तथा लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेते हुए श्री अखिलेश यादव के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

सपा अध्यक्ष के जन्मदिन पर प्रदेश के तमाम जिलों में अनेक स्थानों पर केक काटा गया, वृक्षारोपण, मिष्ठान्न वितरण के साथ गरीबों को अन्नदान, भोजन विवरण तथा अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे गए। श्री यादव की दीर्घायु के लिए हवन-पूजन, भण्डारा किया गया।

About shivam

Check Also

महाराष्ट्र में हुआ बड़ा सियासी उलटफेर, अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. शरद पवार की एनसीपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *